किसानों की हत्या करने वाले वाम दलों को नहीं दिखे सजायाफ्ता लालू, इलियास के दाग : सुशील कुमार मोदी
विजय शंकर
पटना । राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने आज ट्वीट कर कहा कि बिहार की एनडीए सरकार के मंत्रियों का इस्तीफा मांगने वाले वाम दल भूल गए कि वे उस राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन का हिस्सा हैं, जिसके अध्यक्ष लालू प्रसाद केवल आरोपी या दागी नहीं, चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता हैं। उनके लिए लालू प्रसाद के दाग अच्छे क्यों हैं?
उन्होंने कहा कि बिहार विभाजन के बाद वाम दल राजद की मेहरबानी से पहली बार दहाई अंकों में विधानसभा पहुँच गए, तो वे गरीबों-किसानों को भूल कर अपने प्रायोजक दल को खुश करने के लिए मुख्यमंत्री से बेवजह इस्तीफा मांगने लगे। जिनकी विचारधारा गोली-बंदूक और हिंसा से निकलती है, वे लोकतंत्र का दुरुपयोग कर इसे ही नष्ट करना चाहते हैं। जिनके हाथ बिहार के किसानों के खून से रँगे हैं, वे दिल्ली में किसान आंदोलन के समर्थक दिखने का नाटक कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि वामदल बतायें कि वे जिस लालू-राबडी सरकार के समर्थक रहे हैं, उसके कितने मंत्री बेदाग थे? अलकतरा घोटाला में दोषी पाए गए इलियास हुसेन किसकी सरकार में मंत्री थे? वाम दल अपने बौद्धिक पाखंड के कारण गरीब_मजदूर किसान से कट चुके हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *