ब्यूरो, नागपुर
“भारत याने तेजरत देश. इस भारत को और तेजस्वी बनाने हम सभीने अपने अपने कार्यक्षेत्रमे सघन और गहन साधना करनी है”
राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय कार्यकारिणी एवं प्रतिनिधियों की अर्धवार्षिक बैठक में यह बात प्रमुख कार्यवाहिका सीता गायत्री जी ने कही .
राष्ट्र सेविका समिति कीअखिल भारतीय कार्यकारिणी एवं प्रतिनिधियों की अर्धवार्षिक बैठक आज 12 जुलाई 2024 से प्रमुख संचालिका श्रीमती शांता कुमारी इनके द्वारा दीप प्रज्वलन कर के रेशिम बाग, स्मृति मंदिर, नागपुर में प्रारंभ हुइ . इस बैठक में 35 प्रांतों से 400 प्रतिनिधि सहभागी हुए है.
आज सुबह उद्घाटन सत्र मे प्रमुख कार्यवाहिका सीता गायत्री अन्नदानम् ने अपनी बात रखते हुए समिती कार्य की प्रगति और सामाजिक स्थिति की भी समीक्षा की। विभिन्न स्थानों पर समिति के वर्गों में लगभग 6000 सेविकाओने प्रशिक्षण लिया। दूसरे सत्र में इसकी समीक्षा की गयी तथा कार्य के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण पर भी विचार किया गया.
कल और 14 जुलै को होनेवाले सत्रोंमे देवी अहिल्या बाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करने की योजना के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी कार्य योजना पर भी चर्चा की जाएगी. ”राष्ट्र सर्वोपरि” विषय पर प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा.