रिकार्ड व कम्प्यूटर सिस्टम लापता,बगैर टी एस के सड़क निर्माण

सीएम हेल्पलाइन हुई बेअसर

Yogesh suryawanshi 12 अगस्त, सोमवार

सिवनी/सँगई : सिवनी बिकास खंड के आदर्श ग्राम पंचायत संगई के ग्राम सर्गापुर में लगभग 2 वर्ष पूर्व से निर्माणाधीन सभा मंच का निर्माण कार्य चल रहा है। पर आज दिनाँक तक पूरा नहीं हो पाया मजे की बात ये है कि जिला मुख्यालय से महज 8 km की दूरी पर स्थित सिवनी जनपद की आदर्श ग्राम है। यहाँ पर बगैर टी एस के सड़क निर्माण, रिकार्ड व कम्प्यूटर सिस्टम लापता हैं। सारे निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं,अखबार में खबर प्रकाशन के बाद जांच दल गठित हुआ,आज दिनाँक तक कोई कार्यवाही नही हुई। अब तो हद ही हो गई। 8 माह से सर्गापुर में सभा मंच में लगी सेंटिंग का आज भी लेंटर न होने से मिस्त्री ने 8 माह सेंटिंग लगाया हुआ था, पर लेंटर न होने आज सेंटिंग निकल लिया।
मिस्त्री प्रमोद यादव ने बताया कि एक माह का 12 हजार रुपये के लिए लगया था। 8 माह हो गए सेंटिंग लगे हुए लेंटर नही होने से निकाल लिया ओर मात्र 7 हजार रुपये दिए हैं।

संगई के सचिव राजाराम जी 6262756978,ओर SDO सनोडिया जी9754571669 को दो दिन फोन लगा रहे हैं घंटी जा रही दुसरो से बात कर रहे है। पर जानकारी के लिए फोन नही उठा रहे हैं।

इनका कहना है कि – मुझे पता नही है स्टीमेट देख कर बता पाऊंगी-उपयंत्री शशि चौधरी

(2) मेरे संज्ञान में नही था आज पता चला में पूर्व में जाँच में क्या हुआ है दिखाते हैं- सीईओ रेखा देशमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *