संदीप शर्मा,

भोपाल : बुरहानपुर जिले के नेपानगर की इशिता सोहनी ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के बल पर शेवनिंग अडानी एआई स्कॉलरशिप प्राप्त कर देशभर में अपने जिले का नाम रोशन किया है। इशिता, जिन्होंने आईआईटी इंदौर से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की है, अब यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम, यूके से कंप्यूटर साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मास्टर्स डिग्री करेंगी। इस दौरान उन्हें हर महीने 2 लाख रुपये का स्टाइपेंड भी मिलेगा।देशभर से केवल 5 छात्रों का चयन शेवनिंग अडानी एआई स्कॉलरशिप के लिए पूरे भारत से केवल पांच विद्यार्थियों का चयन किया गया, जिसमें इशिता सोहनी मध्यप्रदेश की इकलौती प्रतिनिधि हैं। इस बात की जानकारी खुद उद्योगपति गौतम अडानी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की, जिससे यह खबर और भी खास बन गई।

12 अगस्त को अहमदाबाद में आयोजित एक समारोह में इशिता को यह सम्मान पत्र दिया गया, जिसमें गौतम अडानी और ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरून भी उपस्थित थे। इस मौके पर अडानी ने कहा कि वे इन प्रतिभाशाली दिमागों का समर्थन करने के लिए बेहद उत्साहित हैं, जो भारत और यूके दोनों के लिए एआई क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

 

इशिता की शिक्षा की शुरुआत नेपानगर के केंद्रीय विद्यालय से हुई, जिसके बाद उन्होंने आईआईटी इंदौर से अपनी इंजीनियरिंग पूरी की। अब, इस प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप के जरिए, इशिता बर्मिंघम यूनिवर्सिटी में अपने ज्ञान और कौशल को और अधिक विस्तार देने जा रही हैं। अपनी इस उपलब्धि पर इशिता ने कहा कि उनकी सफलता उनकी कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयासों का परिणाम है।

इशिता की इस सफलता से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा नेपानगर गर्व महसूस कर रहा है। इशिता ने अपनी इस कामयाबी के साथ जिले और प्रदेश का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *