आक्रोशित परिजनों ने चौकी प्रभारी प्रदीप शर्मा को की हटाने मांग
Yogesh Suryawanshi 02 नवंबर, शनिवार
सिवनी/बादलपार : कुरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत बादलपार पुलिस चौकी के ग्राम पंचायत बादलपार के तीतरी कॉलोनी की 20 वर्षीय शशि टेकाम पिता चतरलाल टेकाम की पुत्री ने मोहल्ले के ही विकास मर्सकोले पिता जबरसिंह मर्सकोले के साथ 1 वर्ष पूर्व प्रेम प्रसंग के चलते प्रेम विवाह किया था। आज सुबह अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी के फंदे पर झूल कर अपने आप को मौत को गले लगाया। पति पत्नी दोनों तीतरी कॉलोनी से लगभग आधा किलोमीटर की दूर खेत पर बने मकान में पति-पत्नी रहते थे। मृतक के पति ने बताया कि मैं सुबह 6 बजे ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई करने चला गया था। एवं मृतक के सास ससुर नंद एवं परिजन लगभग 10:30 बजे खेत का कार्य करने कॉलोनी से खेत पहुंचे, तव घर में जाकर देखा तो मृतक ने ओढ़नी से फंदा बना कर फांसी पर लटका दिखाई दिया तत्पश्चात परिजन ने सोचा कि जीवित होगी तो तुरंत ही फांसी के फंदे से निकलकर बाहर खाट पर रखा रोने की चीख पुकार सुनकर मृतक के भाई को आवाज आई एवं दूसरे लोगों ने मृतक के परिजनों को सूचना दी तब जाकर देखा कि मृतक को फंदे से निकलकर बाहर रख दिया गया था। घटना की जानकारी लड़का के पिता जबर सिंह मर्सकोले ने सूचना पुलिस चौकी को दी गई। इसके बाद मृतक लड़की के परिजन रिपोर्ट करने पहुंचे चौकी प्रभारी ने कहा कि रिपोर्ट हो चुकी है तुम्हारी रिपोर्ट नहीं लिखी जाएगी तब असंतुष्ट परिवार जिला पुलिस अधीक्षक सिवनी को शिकायत करने पहुंचे ।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल,गांव में पसरा मातम
मृतक की मां माया बाई ने बताया कि बेटी के ससुराल पक्ष के लोग बातचीत नहीं करने देते थे। हमें क्या पता की बेटी दामाद घर में 1 साल से क्या कर रहे हैं। उनके बीच में क्या चल रहा है 1 साल से अधिक समय हो गया था। लेकिन इनके बीच क्या विवाद हो रहा है। हमें आज तक नहीं मालूम अगर लड़की खुद मरी थी तो इन्होंने फांसी के फंदे से क्यों उतार कर बाहर रखा।
मृतक के पिता चतर सिंह टेकाम ने चौकी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाया कि मेरी बेटी को परिजन ने मिलकर ही मारा है मैं पुलिस चौकी रिपोर्ट करने गया तो चौकी प्रभारी ने रिपोर्ट नहीं लिखी एवं हमें धमका कर भगा दिया गया। एवं लड़की के ससुर चौकी में बैठा हुआ था। तत्पश्चात में पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की गुहार लगाई। आक्रोशित परिजनों ने चौकी प्रभारी को तत्काल हटाने एसडीओपी को मांग कि।
इस दौरान बरघाट एसडीओपी ललित गठरे , एसडीओपी रीडर लक्ष्मी प्रसाद चंद्रवंशी, नायब तहसीलदार प्रमोद उपगडे, चौकी प्रभारी प्रदीप शर्मा फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम व पुलिस दल मौका पर पहुंचे कर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम हेतु कुरई भेजा गया।
इनका कहना है :
संबंधित थाना प्रभारी से जानकारी देने पर की मृतक लड़की के परिजन पिता की FIR दर्ज नहीं की गई चौकी पर तव थाना प्रभारी बोले बो n समझ है मुझे चौकी प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया हैं, में TI बोल रहा हूं। मार्ग कायम कर पंचनामा बनाया गया है पोस्टमार्टम होगा,कुरई थाना प्रभारी एल एस झारिया