सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज 07दिसम्बर। जिले के कोचाधामन के डेरामारी में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के 2024 – 25 शिक्षण सत्र का शुभारंभ शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर विधिवत् किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां,सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरसादुल्ला,अल्पसंख्यक विभाग के सचिव मोहम्मद सोहेल, डीएम विशाल राज,पूर्व विधायक मुजाहिद आलम व मौजूद अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इसके बाद स्वागत गान का आयोजन किया जा रहा है। तत्पश्चात मो0 जमा खान माननीय मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार सरकार-सह-प्रभारी मंत्री ,जिला किशनगंज की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुआ।
मो0 जमा खान प्रभारी मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार-सह-प्रभारी मंत्री जिला किशनगंज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विभागीय समीक्षात्मक बैठक जिला परिषद के सभागार में आहूत की गई।बैठक में प्रभारी मंत्री के द्वारा बताया गया कि
सरकार का जो भी कार्य अधूरा है उस कार्य की जांच कर जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। सरकार सभी योजनाओं पर गंभीरता से काम कर रही है। इसलिए विकाश एवं कल्याणकारी योजनाओं पर संबंधित विभाग की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बैठक में मंत्री जमा खान ने सरकार की सभी योजनाओं का गहनता से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।