Yogesh suryawanshi 08 दिसम्बर, रविवार
सिवनी/कुरई : जिले के कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच 44 पर खवासा में आज सुबह अज्ञात वाहन के टक्कर से स्कूटी वाहन क्रामंक MH 49 L 1408 पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी मुताबिक बताया जा रहा है कि ससुर और दामाद दोनों स्कूटी वाहन से जा रहे थे। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पवन कुमार मेश्राम पिता मदन लाल मेश्राम उम्र लगभग 58 वर्ष निवासी ताखला खुर्द थाना अरी, दामाद रविंद्र शिव गोडने पिता राधे लाल गोडने निवासी थावरझोड़ी चौकी बादलपार निवासी दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप विवेचना में लिया।
इनका कहना है कि – सुबह लगभग 8 बजे नागपुर से आ रहे थे किसी अज्ञात वाहन से टकराने पर दोनों की मौत हो गई कुरई थाना प्रभारी एल एस झारिया