अरवल ब्यूरो
अरवल । प्रखंड क्षेत्र स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में गर्भवती महिलाओं को कुशल प्रसव कराने के लिए तीन दिवसीय अमानत-प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया इस शिविर को संचालित करते हुए दिल्ली से आयी मेंटो-सुपरवाइजर(NMS) आकांक्षा ने बताया कि यह प्रशिक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सभी एएनएम को दिया जा रहा है जिससे सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आये महिलाओं को आधुनिक रूप से आसान तरीके से प्रसव कराया जा सके ताकि जच्चा – बच्चा को किसी तरह की परेशानी का सामना न उठाना पड़े प्रसव के वाद किस तरह से गर्भवती महिलाओं को प्रसव कराना है प्रसव के दौरान क्या क्या यह सिदार्थ बरतना है इन सारी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक बतलाया गया