भोजपुर के बहियारा गांव में जैविक कृषि का निरीक्षण करते ऋतुराज सिन्हा

भाजपा नेता और फिक्की के चेयरमैन ऋतुराज सिन्हा ने पैतृक गांव बहियारा पहुंच युवाओं को दी प्रेरणा


आरा ब्यूरो
आरा । भारतीय जनता के राष्ट्रीय युवा नेता,फिक्की के पब्लिक सिक्युरिटी इंडस्ट्री(पीएसआई) के चेयरमैन और दुनिया की बड़ी निजी सुरक्षा एजेंसी एसआईएस समूह के प्रबन्ध निदेशक ऋतुराज सिन्हा का भोजपुर दौरा राजनीति और रोजगार को लेकर युवाओ में नया जोश भर गया।
ऋतुराज के दौरे से रोजगार को लेकर आशान्वित भोजपुर के युवाओं को उम्मीद की नई रौशनी मिली तो देश के नवनिर्माण में अपनी भूमिका निभाते हुए देश की संस्कृति को वापस लाने के साथ साथ राष्ट्र को प्रगति व विकास की राह पर आगे बढ़ाने में लगे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन को आगे बढ़ाने को ले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को नई शक्ति भी मिल गई।
स्वस्थ भारत स्वस्थ पीढ़ी के लक्ष्य के साथ शुरू हुई जैविक खेती को भोजपुर के लोगो से इसे अपनाने की बात कहकर ऋतुराज ने अपने दौरे के दौरान नए भारत की परिकल्पना और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनो को साकार करने का साफ संदेश भी दे दिया।
कोरोना काल मे लाखों निजी सुरक्षा कर्मियों को साथ लेकर जान की परवाह किये बिना देश के विभिन्न राज्यो में देश के नागरिकों को वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव की दिशा में किये गए ऐतिहासिक कार्यो की सराहना करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा उन्हें रियल हीरो बताने के बाद भोजपुर के युवाओं के बीच उनसे मिलने को लेकर खासा उत्साह देखा गया।
ऋतुराज गत बुधवार को जैसे ही अपने गांव कोइलवर प्रखण्ड के बहियारा स्थित पैतृक आवास पहुंचे उनसे मिलने वाले युवाओ का तांता लग गया। युवाओ के बीच उनकी लोकप्रियता को देख लोग फुले नही समा रहे थे।
ऋतुराज से मिलने न सिर्फ जिले भर के भाजपा कार्यकर्ता,युवक बहियारा पहुंचे हुए थे बल्कि उनके गांव से सम्बद्ध पंचायत के जनप्रतिनिधि,व्यवसायी,किसान,मजदूर सबके सब जुटे हुए थे।सबने कहा कि पूरे देश मे बहियारा गांव और पंचायत का परचम लहराने वाले अपने गांव के ऋतुराज सिन्हा पर हमें गर्व का अनुभव होता है। सबने कहा कि समय समय पर मार्गदर्शन देने और गांव समाज को नई ऊर्जा का संचार कराने आप बहियारा गांव आते रहें।उन्होंने सबसे वादा की कि उनकी आशाओं और उम्मीदों को वे जरूर पूरा करेंगे।
उन्होंने एसआईएस के बहियारा में चल रहे ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया।उन्होंने ट्रेनिंग सेंटर की आधारभूत संरचना,क्लास रूम,ट्रेनिंग सुविधाओं आदि का जायजा लिया और इसे और अधिक विकसित करने का अधिकारियों को निर्देश दिया।
उन्होंने ट्रेनिंग सेंटर के अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि भोजपुर और आसपास के जिलों के बेरोजगार युवकों को अधिक से अधिक रोजगार देने के लिए उन्हें प्रशिक्षित करें और ऐसे जगहों पर उनकी नियुक्ति करें जहां उन्हें अधिक से अधिक वेतन मिल सके और वे अपने और अपनी परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकें।
उन्होंने भोजपुर और आसपास के जिलों के बेरोजगार नौजवानों की कमजोर आर्थिक स्थिति पर चिंता जताते हुए ऐसे लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बहियारा के ट्रेनिंग सेंटर को संजीवनी बताया और कहा कि यहां से ट्रेनिंग लेकर रोजगार पाने वाले नौजवान न सिर्फ अपना और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं बल्कि पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को भी साकार कर देश की प्रगति और विकास का वाहक बन सकते हैं।
बहियारा यात्रा के दौरान उन्होनें देशी गायों की गौशाला को भी देखा और गौशाला में जाकर गौ माता को सहलाया,स्नेह दिया और उनका आशीर्वाद भी लिया।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय युवा नेता, फिक्की के प्राइवेट सिक्युरिटी इंडस्ट्री(पीएसआई) के चेयरमैन और एसआईएस समूह के प्रबन्ध निदेशक ऋतुराज सिन्हा बुधवार को जब अपने पैतृक आवास बहियारा गांव पहुंचे तो वहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अभ्यास वर्ग चल रहा था।कार्यकम को लेकर दक्षिण बिहार प्रान्त के आरएसएस के कई बड़े स्वयंसेवक,प्रचारक और विस्तारक आवासीय परिसर में प्रवास पर हैं।

वहां मौजूद आरएसएस के प्रांत प्रचारक से उन्होंने हाथ जोड़कर आग्रह किया कि इस कमरे को भी आरएसएस के किसी स्वयंसेवक के लिए आवंटित कर दें तो मैं धन्य हो जाऊंगा।
ऋतुराज की इस दिलेरी और आरएसएस के स्वयंसेवको के प्रति प्रेम को देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखे खुशी से नम हो गई। वे अपने लिए सुरक्षित रखे गए इस कमरे में एक क्षण भी नही रुके और संघ के अधिकारियों के कमरे में बैठकर उनसे बातचीत की,आशीर्वाद लिया और मार्गदर्शन लेकर इस उम्मीद के साथ बाहर निकले की यहां ऐसे ही स्वयंसेवक बन्धुओ का आगमन होता रहे।
ऋतुराज की भावना को प्रान्त प्रचारक ने भी समझा और उन्हें आश्वस्त किया कि इस कमरे को भी स्वयंसेवको को आज ही आवंटित कर दिया जाएगा। उन्होंने प्रान्त प्रचारक और अन्य संघ के मौजूद अधिकारियों से आग्रह किया कि आवासीय परिसर में साल में कम से कम एकबार कोई न कोई कार्यक्रम यहां आयोजित करें तो मेरे लिए यह सौभाग्य की बात होगी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *