कोरोना के खिलाफ आखिरी ज़ंग को मजबूती से लड़ना है

विजय शंकर 

पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वार्ता का खास महत्व है। स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री जी को हर वक्त देश के लोगों के प्रति चिंता रहती है।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि कोरोना के नियंत्रण की दिशा में बिहार सरकार की त्वरित करवाई की पूरी देश में सराहना हुई है। लेकिन कोरोना से बचाव को लेकर अब भी सतर्कता जरूरी है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक बार फिर विभिन्न मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही वैक्सीनेशन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उनकी यह पहल बताती है कि प्रधानमंत्री जी को हर समय देश के लोगों की सुरक्षा के प्रति चिंता रहती है। प्रधानमंत्री जी का एक- एक पल देश की जनता के लिए समर्पित है। बीते दिनों में आमजनों ने भी जारी गाइडलाइन का अक्षरशः पालन कर कोरोना के खिलाफ ज़ंग में सरकार का पूरा साथ दिया है।
श्री यादव ने कहा कि कोरोना का खतरा टला है, किंतु खत्म नहीं हुआ है। एक बार फिर बढ़ने की प्रवृत्ति लिए हुए है। इसलिए फिर से सख़्ती से सतर्कता बरतनी है। यह सही है कि दवाई आ गयी है। लेकिन, दवाई के साथ-साथ कड़ाई भी जरूरी है। दो गज की दूरी बना कर रहें। मास्क पहने और हाथों को साफ़ करते रहे हैं। क्योकि कोरोना के खिलाफ इस आखिरी लड़ाई में हमें कमजोर नहीं पड़ना है, मजबूती के साथ लड़ना है। और कोरोना को जड़ से समाप्त करना है ताकि यह महामारी फिर से नहीं लौट सके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *