हम समाज के सभी वर्गों के विकास के लिये करते रहेंगे काम, एन0डी0ए0 की बैठक में नेता का नाम तय होगा, बैठक शीघ्र , फ़िलहाल सूत्र के अनुसार 16 नवम्बर को हो सकता है फैसला

विजय शंकर
पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू पार्टी कार्यालय में बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद पत्रकारो से बातचीत में कहा कि विधानसभा के चुनाव परिणाम आ गये हैं। जनता मालिक है । जनता ने एन0डी0ए0 को स्पष्ट बहुमत दिया है। एन0डी0ए0 की बैठक में अन्य सभी चीजों पर चर्चा होगी । उसके बाद औपचारिक ऐलान होगा । एन0डी0ए0 के चारो घटक दल के लोग एक साथ बैठक करेंगे। ऐसे सभी लोगो से मुलाकात हो चुकी है । एन0डी0ए0 की बैठक की तारीख अभी तय नहीं है। कल सभी लोग एक साथ बैठक कर सकते हैं। एन0डी0ए0 की बैठक में नेता का नाम तय होगा । फ़िलहाल सूत्र के अनुसार 16 नवम्बर , भैया दूज के दिन हो सकता है फैसला ।


चुनाव नतीजो का विश्लेषण हो रहा है। एक-एक सीट कि चर्चा हो रही है । मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने समाज के हर तबके की सेवा की है। हर काम हमने समर्पित भाव से किया है। बिहार के लोगो ने जब से हमलोगों को काम करने का मौका दिया है। हर तबके और हर इलाके का विकास किया है। मेरा कोई व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं रहा है।
समाज के हर तबके को फायदा पहुचाया है। सड़क, बिजली की उपलब्धता के साथ-साथ विकास के सभी कार्य किये गये हैं। समाज में प्रेम, शांति और भाईचारे का माहौल रहा है। लोगों की हमने सेवा की है। सेवा करना हमारा धर्म है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को निर्णय लेने का अधिकार है । कहॉ क्या हुआ, अब भाजपा को पता लगाना है। हमारी पार्टी के लोग और गठबंधन के लोग भी देख रहे हैं कि कहां क्या हुआ। खास करके जहां हमलोग का क्षेत्र है वहां उम्मीदवार खड़ा कर कैसे वोट काटा गया है। हमलोगों की इसमें कोई भूमिका नहीं है लेकिन जान-बूझकर ऐसा करना तो गलत है। कुछ सीट पर भाजपा को भी नुकसान पहुचाया गया है लेकिन हमलोगों की सीट पर ज्यादा नुकसान पहुचाया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी गांव जाकर देख लीजिये, लोगों को कितना लाभ मिल रहा है लेकिन उसके बाद भी अगर कोई हमलोगों के उम्मीदवार को वोट नहीं करता है तो यह उनका निर्णय है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद राज्य में सांप्रदायिक दंगे को रोका गया। हर काम हमने समर्पित भाव से किया। वैसे तो यह दावा कोई नहीं कर सकता है कि हर आदमी ठीक ही है चाहे वो सरकारी सेवा में हो या किसी तरह का काम करता हो । हमलोगों ने सब कुछ किया लेकिन इसके बाद भी अगर कोई भ्रमित होता है तो ये लोगों का मौलिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि एन0डी0ए0 के निर्णय के अनुसार काम होगा । एन0डी0ए0 के पास पूर्ण बहुमत है । हम आगे भी क्राइम, करप्शन और कम्युनिलिज्म से कोई समझौता नहीं करेंगे । कुछ लोग भ्रम फैलाने में सफल रहे। जो हो नहीं सकता उसका भी प्रचार किया गया। बिहार में क्राइम पर नियंत्रण हुआ है। विकास दर में बिहार आगे है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में 21 लाख लोगों के खाते में एक-एक हजार रूपये डाले गये। कोरोया के दौर में कितने काम किये गये। सब कुछ आपलोगों के सामने है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा एक-एक चीजों की मॉनिटरिंग की गयी। सब कुछ गाइडलाइन के तहत किया गया। क्वारंटाइन सेंटर में एक व्यक्ति पर 14 दिन में 53 सौ रुपये खर्च किये गये। पत्रकारो के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब इस्तीफा करने जायेंगे , हाउस को डिजाल्भ करेंगे, उसक े बाद ही नई सरकार बनेगी। जो भी होगा आपलोगों के सामने होगा। हम हर चुनावी सभा में बोलते रहे है कि अंत भला तो सब भला। आगे भी हम
समाज के सभी वर्गां के विकास के लिये काम करते रहेंगे।
इससे पूर्व पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित विधायकों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी नेताओं से मुलाकात की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *