अतिक्रमण कर रहे लोगों पर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई
अरवल ब्यूरो
कुर्था अरवल । स्थानीय थाना क्षेत्र के बारा गांव में गैरमजरूआ जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था जिसकी सूचना अंचल अधिकारी को दी गई । अंचल अधिकारी द्वारा आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचकर गैरमजरूआ जमीन को अतिक्रमण कर रहे लोगों को सख्त निर्देश देते हुए उसे अविलंब रोक लगाने का आदेश भी दिया । साथ ही गैरमजरूआ जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर रहे लोगों पर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई भी की जाएगी ।
जानकारी के अनुसार गांव के ही गैरमजरुआ जमीन पर कुछ गांव के लोग द्वारा अतिक्रमण कर उसे अवैध निर्माण करा रहे थे जिस पर विगत दिनों भी अंचल अधिकारी द्वारा रोक लगाने के निर्देश दिए गए थे, बावजूद इसके अंचल अधिकारी की बातों को अतिक्रमण कारी अनसुना कर रहे थे और लगातार उनके निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध निर्माण करने पर अड़े थे । हालात यह हुआ कि शुक्रवार को अगले सुबह भी गांव के लोगों द्वारा गैरमजरूआ जमीन पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था जिस पर ग्रामीणों द्वारा अंचल अधिकारी को सूचना दी गई । हालांकि ग्रामीणों ने अरवल जिलाधिकारी को भी उक्त मामले की जानकारी दी जिस पर अरवल जिलाधिकारी के निर्देश पर अंचल अधिकारी द्वारा अवैध अतिक्रमण कारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि किसी भी कीमत पर गैरमजरूआ जमीन पर अवैध निर्माण नहीं हो सकता है ।
इस बाबत पूछे जाने पर अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पिछले दिनों भी उक्त गर्म जरूर जमीन पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था जिसे निर्देश दिया गया था कि रोक लगाने के बावजूद यह लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं । आज सुबह भी उस जमीन पर अतिक्रमण की सूचना मिली जिस पर जाकर उन्हें रोक लगाया गया है । उन्होंने कहा कि जिले के आला अधिकारियों के निर्देश पर आनन-फानन में अवैध अतिक्रमण कार्यों को गैरमजरूआ जमीन से हटाया गया और उन्हें सख्त निर्देश दिया गया कि किसी भी कीमत पर उक्त जगह पर अवैध निर्माण नहीं किया जा सकता है । गैरमजरूआ जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर रहे लोगों पर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई भी की जाएगी ।