बांका ब्यूरो
बांका : जिला मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक की एडीबी , कृषि विकास शाखा में भीषण आग लग जाने से लाखों रुपए की क्षति हुई है । आग शॉर्ट सर्किट से लगी बताई गई है । आग बैंक के अंदरूनी हिस्से में लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की लपटें इतनी तेज थी कि बैंक शाखा के अंदर देखते ही देखते लाखों रुपए मूल्य के सामान जलकर खाक हो गए । आग से कितनी क्षति हुई है इसका आकलन किया जा रहा है ।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को जब बैंक के सफाई कर्मी उत्तम कुमार एवं एटीएम गार्ड विरेंद्र कुमार बैंक पहुंचे तो उन्होंने खिड़की से धुआं और आग की लपटें उठती देखीं। उन्होंने फौरन इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 3 टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बैंक में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया।