विजय शंकर
पटना । पान समाज के द्वारा एक दिवसीय जिला सम्मेलन, संस्कार उत्सव हॉल गांधी आश्रम (हाजीपुर) वैशाली में आयोजित किया गया ।
उमेश दास अकटंग (कवि जी ) के नेतृत्व में पान समाज के द्वारा एक दिवसीय जिला सम्मेलन का उद्घाटन बिहार सरकार में लघु जल संसाधन एवं अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने किया ।
पाल समाज के द्वारा आयोजित एक दिवसीय जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार सरकार में मंत्री लघु जल संसाधन एवं अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण ,हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि पान समाज को मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा । इस समाज की विकास एवं परंपरागत व्यवसाय को सरकारी स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए भी योजनाएं बनाई जाएंगी । उन्होंने स्पष्ट कहा कि हमारे पान समाज के विकास के लिए इस समाज से प्रस्ताव आएगा, हम उस पर विचार करेंगे और निश्चित तौर पर इस समाज के पिछड़ेपन को दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे ।
कार्यक्रम के आयोजक उमेश दास अकटंग (कवि जी ) ने कहा कि अगले वर्ष मार्च में इससे भी बड़ा कार्यक्रम पान समाज के द्वारा किया जायेगा जिसमें पुनः आपको बुलाया जाएगा ।
पान समाज के द्वारा एक दिवसीय जिला सम्मेलन को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव उमाकांत चौधरी, प्रदेश सचिव रितेश कुमार उर्फ आशुतोष राणा एवं हाजीपुर वैशाली हम पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद पासवान ने भी संबोधित किया और पान समाज के विकास के लिए हर संभव मदद मदद करने का हम पार्टी की ओर से आश्वासन दिया ।