अक्षम स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय इस्तीफा दें, मृतक के परिजनों को मुआवजा मिले :डॉ पंकज गुप्ता

बिहार ब्यूरो 

पटना : आम आदमी पार्टी बिहार की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में बुलाई गई जूम परिचर्चा में कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कोरोना दूसरे वेभ की चेतावनी के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने लापरवाही दिखाते हुए सरकारी अस्पतालो को दुरुस्त नही किया जिसके परिणाम स्वरूप बिहार के हजारों मरीज बेमौत मारे गए।

जूम पर परिचर्चा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी बिहार के चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉक्टर पंकज गुप्ता ने कहा कि –“बिहार में  बेड,आक्सीजन,वेंटीलेटर और एंबुलेंस, अस्पतालो में दवाई की कमी ने हजारों कोविड संक्रमित मरीजों को असमय मौत के मुंह में धकेला है, लिहाजा नैतिकता के आधार पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए साथ माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को मृतक के परिजनों के लिए संतोषप्रद मुआवजा की घोषणा करनी चाहिए ।”

    आम आदमी पार्टी बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने हाल के दिनों में देश के  अधिकांश राष्ट्रीय टीवी चैनलों पर बिहार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालो को बीमार और बंद दिखलाने वाले खबरों पर चिंता प्रकट करते हुए अपने सभी जिलाध्यक्षों और जिला प्रभारियों को इसकी जांच कर जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने का निर्देश बिहार प्रभारी श्री संजीव झा के हवाले से दिया है।”

आज की जूम परिचर्चा में बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार,अमित सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉक्टर पंकज गुप्ता, मुख्य प्रवक्ता डा शशिकांत, प्रदेश मीडिया प्रभारी मृणाल कु राज, प्रदेश सचिव उमाशंकर प्रसाद, पंकज सिंह, नंदलाल राम ,रागिनी लता सिंह, बिहार फंड कार्डिनेटर अशोक कुमार, प्रभारी सचिवालय से निवेदिता जी,अशोक कुमार सिंह, मो शहनवाज, संजय मयंक, गुलाम कुंदनम, प्रदीप सोनी, कृष्ण मुरारी गुप्ता, परवेज आलम, रजनीश सिंह, सौरभ शर्मा, रोहित सिंह, दीपक कुमार,उज्जवल यादव समेत दर्जनों और भी कार्यकर्तगण शरीक हुए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *