आम आदमी पार्टी बिहार
आज कोरोना महामारी के दौरान जान गंवाने वाले आम आदमी पार्टी बिहार के सक्रिय कार्यकर्ता विश्वास कुमार के हनुमान नगर पटना स्थित आवास पर जाकर उनकी मर्माहत माताजी , धर्मपत्नी और परिजनों को सांत्वना दिया।आम आदमी पार्टी बिहार की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए माननीय बिहार प्रभारी श्री संजीव झा जी द्वारा प्रेषित शोक संदेश पत्र पढ़कर सुनाते हुए कार्यकर्ता स्वयं निधि कोष से कुल एक लाख सोलह हजार रुपया की तात्कालिक सहायता राशि मर्माहत पत्नी पल्लवी श्रीवास्तव को प्रदान किया।
हमलोग अपने केंद्रीय नेतृत्व की सहायता से दिवंगत साथी कार्यकर्ता विश्वास कुमार के लिए और भी कई प्रकार की सुविधा तथा विधवा पत्नी के लिए रोजगार की व्यवस्था कराने की प्रयास करेगे इस विषय पर उनकी बात राज्यसभा सांसद श्री संजय सिंह और बिहार प्रभारी श्री संजीव झा से हो रही है।
आज हमारे साथ श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में प्रदेश मुख्य प्रवक्ता डॉ शशिकांत, प्रदेश सचिव उमाशंकर प्रसाद, पटना साहिब विधानसभा प्रभारी अविनाश सिन्हा, पटना जिला टीम के सक्रिय साथी सरदार महेंद्र पाल सिंह, सुनील मेहता, मनीष शर्मा, राजीव, संजय वर्मा आदि प्रमुख थे।
