विजय शंकर

पटना 15 अक्तूबर ।बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा उप-चुनाव की सभी 4 सीटें एनडीए गठबंधन की झोली में आएंगी। गत लोकसभा चुनाव में एनडीए के हाथों करारी शिकस्त मिलने के बाद विपक्ष दूर-दूर तक अब चुनौती देने की स्थिति में नहीं है, उनका राजनीतिक मनोबल पूरी तरह से धराशायी हो चुका है।

श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में सुशासन, सौहार्द और सामाजिक न्याय के साथ समावेशी विकास का जो उत्कृष्ट मिसाल पेश किया है, उससे समाज के हर वर्ग को खासा लाभ हुआ है। हमारे नेता के कुशल नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ‘विकसित बिहार’ के निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए दृढ़-संकल्पित और प्रतिबद्ध है। इस दिशा में केंद्र की एनडीए सरकार का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।

साथ ही उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस का बेमेल गठबंधन लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा उप-चुनाव में भी औंधे मुंह गिरेगा। प्रदेश की आम जनता विपक्ष के स्वार्थपरक राजनीति का शिकार कभी नहीं बनेगी। बाढ़ आपदा के समय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव छुट्टियाँ मानने विदेश निकल जाते हैं, उन्हें आम जनता के दुख-दर्द से कोई लेनादेना नहीं है। सत्ता में वापस लौटकर सरकारी खजाने पर डाका डालना विपक्ष की एकमात्र मंशा है।

श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष के नकारात्मक राजनीति से प्रदेश की जनता अब ऊब चुकी है, जिसका प्रमाण लोकसभा चुनाव नतीजों में भी साफ-साफ दिखा है। विपक्ष द्वारा झूठ फैलाकर जनमत हासिल करने का मंसूबा कभी सफल नहीं होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के प्रति आम जनता का भरोसा आये दिन मजबूत हो रहा है। हमारे नेता विकास और सुशासन के मूलमंत्र को अपनाकर प्रदेश के उत्थान में दिनरात लगे हुए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *