श्याम किशोर

gaya: शहर के टिकारी रोड स्थित तैलिक साहू सभा भवन सभागार में भामाशाह जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। भामाशाह जयंती के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी देवी उपस्थित हुए। इस मौके पर उपस्थित अतिथियों एवं तैलिक साहू सभा के सदस्यों ने भामाशाह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर वक्ताओं ने भामाशाह के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज के लोगों को भी दानवीर भामाशाह के जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है और राष्ट्रहित में दान कर राष्ट्र को मजबूत बनाने की आवश्यकता है ।वही भामा साह के जयंती के मौके पर अखिल भारतीय तैलिक साहू सभा के गया जिला अध्यक्ष के पद पर तीसरी बार संजू लाल को निर्विरोध घोषित किया गया।संजू लाल के निर्विरोध जिला अध्यक्ष के पद पर घोषित होने के बाद सदस्यों ने उनका स्वागत माला पहनाकर किया एवं बधाइयां दिया।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष संजू लाल ने कहा कि समाज के लोगों ने मुझे तीसरी बार निर्विरोध जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत करने का काम किया है उन्होंने कहा कि जिस तरह से समाज के लोगों ने मुझ पर विश्वास किया है मैं ठीक उसी प्रकार समाज के हित में कार्य करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि विगत दिनों करोना काल में भी हमारे समाज के द्वारा लोगो को मदद पहुचाने का कार्य किया गया था उसी प्रकार आगे भी किया जाएगा। वह तैलिक साहू सभा के महिला जिला अध्यक्ष के रूप में सत्यवती गुप्ता को मनोनीत किया गया है ।इस मौके पर उन्होंने भी कहा कि महिलाओं के हित में जो भी कार्य करने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त होगा उसे निर्वहन करूंगी।इस मौके पर अखिल भारतीय तैलिक साहू सभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार,महेंद्र साव के अलावे भारी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *