हरियाणा ब्यूरो
करनाल : करनाल प्रशासन के साथ किसानों की बातचीत विफल हो जाने के बाद आज पुलिस ने राकेश टिकैत सहित संयुक्त किसान मोर्चा के सभी नेताओं को नमस्ते चौक से हिरासत में ले लिया । बाद में किसानों के उग्र होने के बाद भारी दबाब और प्रदर्शन के कारण पुलिस ने सभी साथियों को बसों से उतार दिया है । इसके बाद सभी किसान नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ने लगे ।
करनाल प्रशासन के साथ किसानों के साथ बातचीत विफल।
पुलिस ने मुझे, राकेश टिकैत सहित संयुक्त किसान मोर्चा के सभी नेताओं को नमस्ते चौक से हिरासत में ले लिया है। #KarnalProtest_AgainstLathicharge
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) September 7, 2021
संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य योगेन्द्र यादव ने ट्विट करके जानकारी दी है की उन्हें व राकेश टिकैत को हरियाणा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
हम किसान साथियों समेत लघु सचिवालय करनाल में पहुंच चुके हैं पुलिस ने हिरासत में जरूर लिया था लेकिन युवाओं के जोश के आगे पुलिस को छोड़ना पड़ा, किसान साथियों के साथ सचिवालय पर उपस्थित हूं लड़ाई जारी रहेगी#लड़ेंगे_जीतेंगे #karnal
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) September 7, 2021
किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की और बताया कि हम किसान साथियों समेत लघु सचिवालय करनाल में पहुंच चुके हैं । पुलिस ने हिरासत में जरूर लिया था लेकिन युवाओं के जोश के आगे पुलिस को छोड़ना पड़ा, किसान साथियों के साथ सचिवालय पर उपस्थित हूं , लड़ाई जारी रहेगी ।