तारकेशवर मिश्रा
अमेठी । गौरीगंज निश्चित भाजपा जिला कार्यालय पर विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह का आगमन हुआ कार्यालय पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कार्यालय आगमन के उपरांत पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए शैलेन्द्रप्रताप सिंह ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में मोदी एवं योगी और अमेठी की सांसद हम सबकी दीदी स्मृति इरानी के प्रयास से अमेठी जनपद में सरकार की योजनाएं एवं कानून अवस्था और पूरे प्रदेश में सुशासन की व्यवस्था बहुत ही अच्छी रही इससे प्रभावित होकर हमने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की आगे अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी अमेठी जनपद की सभी सीटों पर जिसे भी प्रत्याशी बनाती है उसमें हम सभी परिश्रम करके जितवाने का काम करेंगे एवं पार्टी के द्वारा मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसका मैं इमानदारी के साथ निर्वाहन करुंगा।
भाजपा के जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विधान परिषद सदस्य समाजवादी पार्टी छोड़कर दो दिन पहले प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई थी उसके उपरांत आज जनपद कार्यालय पर सभी पदाधिकारियों से शिष्टाचार भेंट हेतु आगमन हुआ इस अवसर पर जिला महामंत्री राकेश पाठी, जिला कोषाध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख प्रवीण सिंह, जिला उपाध्यक्ष भवानी, गौरीगंज मंडल अध्यक्ष नगर अजय अग्रवाल, अमेठी मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी, जिला मंत्री प्रभात शुक्ला, विद्यमान तिवारी, माधव द्विवेदी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।