श्रद्धालुओं को लेकर आज कई बसे हुई अयोध्या के लिए रवाना, विजय गुप्ता सहित भाजपा नेताओं ने दिखाई हरी झंडी

अमेठी ब्यूरो
अमेठी : केंद्रीय मंत्री अमेठी सांसद स्मृति ईरानी की पहल पर आज रामलला के दर्शन को श्रद्धालुओ को लेकर तीन बसे रवाना हो गयी । अमेठी सांसद के कैंप कार्यालय गौरीगंज से अध्योया यात्रा को जाने वाली बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । अमेठी संसदीय क्षेत्र के 17 ब्लाकों के करीब 2500 दर्शनार्थियों को स्मृति ईरानी अयोध्या धाम की निःशुल्क यात्रा करायेगी ।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि संसदीय क्षेत्र के 17 ब्लाको से प्रतिदिन अलग अलग 3 बसे अयोध्या के लिए जायेगी और अब तक संसदीय क्षेत्र के 1734 श्रद्धालुओं को चिह्नित किया गया है । अयोध्या धाम यात्रा के लिए बसों को हरी झंडी दिखाकर मंत्री सुरेश पासी, प्रभारी मंत्री संजय राय, सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता, जिलापंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने रवाना किया । विजय गुप्ता ने बताया कि अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या के द्वारा कारसेवक पुरम में भोजन व ठहरने की व्यवस्था की गई है जाने वाले महिला श्रद्धालुओं को साड़ी व पुरुष को धोती उपहार स्वरूप दी जा रही है । आज तीन बसे रवाना हुई ।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, भाजपा के जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, विधायक तिलोई मनकेश्वर शरण सिंह, विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी, विधायक प्रतिनिधि अमेठी युवराज अंनत विक्रम सिंह,भाजपा के जिला महासचिव सुधांशु शुक्ला,भाजपा नेता विजय किशोर तिवारी, पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी एवं भाजपा के जिला प्रवक्ता मीडिया प्रभारी चंद्रमौली सिंह सहित भारी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं आप जन मौजूद थे ।
उल्लेखनीय है कि स्मृति ईरानी समय-समय पर ऐसे धार्मिक कार्यों के लिए सक्रिय दिखाई देती है महाकुंभ के दौरान उनके द्वारा अमेठी से प्रयागराज के लिए निरंतर बसों का संचालन कराया गया । सारी सुविधाओं के साथ अमेठी से श्रद्धालुओं को लेकर बसें प्रयागराज के लिए आती-जाती रही स्मृति ईरानी अमेठी के धार्मिक पौराणिक स्थलों को विकसित करने का भी निर्णय लिया है उन्हें पर्यटन स्थल बनाए जाने का फैसला लिया है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *