शाहाबाद ब्यूरो

आरा।भोजपुर में अवैध बालू के खनन और रोहतास में अवैध पत्थर खनन को लेकर इनदिनों पुलिस और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ी हुई है।
अवैध बालू के खनन,परिचालन और भंडारण को लेकर ब्राडसन कम्पनी ने काम करने से हाथ खड़ा कर दिया तो भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने फिलहाल जिले के बालू घाटों से बालू के खनन,परिचालन और भंडारण पर प्रतिबंध लगा दिया है।प्रतिबंध के बावजूद स्थानीय थाने और पुलिस की मिलीभगत से जिले में अवैध बालू के खनन,परिचालन और भंडारण का सिलसिला थमने का नाम नही लिया जा रहा है।हाल ही में बिहार पुलिस मेंस एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के भाई अशोक कुमार और सहार थाना के थानाध्यक्ष आनन्द कुमार की मिलीभगत से जिले में प्रतिबंध के बावजूद बालू की अवैध निकासी और परिचालन कराई जा रही थी।जानकारी मिलने पर एसपी राकेश दुबे ने डीएसपी से जांच कराई तो शिकायत सही पाई गई और सहार थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया।साथ ही थानाध्यक्ष और पुलिस मेंस एशोसिएशन के भाई पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
अशोक कुमार को उसके अरवल स्थित घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
उधर रोहतास जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित पहाड़ी इलाकों में अवैध पत्थर खनन के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। अवैध पत्थर खनन को ले वन विभाग और पुलिस-प्रशासन ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। अवैध पत्थर खनन क्षेत्र में डीएफओ की मौजूदगी में चले अभियान में अवैध तरीके से पत्थर माफियाओं द्वारा खनन कर भंडारण किये हुए पत्थर को भारी मात्रा में जब्त किया गया है।
जब्त पत्थरों को 13 ट्रैक्टर, 8 जेसीबी एवं 6 हाईवा की सहायता से गड्ढे में डाला गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए रोहतास डीएफओ प्रद्युमन गौरव ने बताया कि मंगलवार को भी जिले के वन क्षेत्रों में अवैध गिट्टी खनन एवं पत्थर परिवहन की रोकथाम हेतु अभियान चलाया गया।

अवैध पत्थर खनन के अभियान में 13 ट्रैक्टर, 8 जेसीबी एवं 6 हाईवा की सहायता से वन क्षेत्र में उत्खनित अवैध गिट्टी, पत्थर तथा मेटल की जब्ती करते हुए कार्यवाही की गयी है।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे और तेजी से की जाएगी तथा अवैध पत्थर खनन में संलिप्त माफियाओं के विरुद्ध व्यापक कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि एक दिन पूर्व भी पुलिस-प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने पहाड़ी इलाकों में अवैध पत्थर खनन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया था।
इस अभियान के दौरान एसपी आशीष भारती, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रद्युमन गौरव, एसडीओ मनोज कुमार, एसएसपी अरविन्द प्रताप सिंह भी शामिल थे।
फिलहाल भोजपुर में अवैध बालू खनन को लेकर एसपी द्वारा की जा रही कार्रवाई और रोहतास में एसपी और डीएफओ द्वारा अवैध पत्थर खनन के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से बालू और पत्थर माफियाओं के बीच हड़कम्प मचा हुआ है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *