आरा/बक्सर ,।भविष्य की पीढ़ियों को बचाने,प्रकृति की रक्षा करने और जल है तो कल है के सपनो को पूरा करने को लेकर अब जनजागरूकता अभियान को आगे बढ़ाकर जल संरक्षण की मुहिम शुरू हुई है।बक्सर जिले में नमामि गंगे और नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में जल संरक्षण अभियान को आगे बढ़ाया जाने लगा है।जल संरक्षण के इस मुहिम में बक्सर के जिलाधिकारी अमन समीर,उप विकास आयुक्त डॉ. योगेश सागर, डीआरडीए निदेशक अभिषेक श्रीवास्तव और डीपीआरओ कन्हैया कुमार शनिवार को एक साथ एक मंच पर आए और ग्रामीण क्षेत्रो में जल संरक्षण के अभियान को गति देने के लिए स्थानीय भोजपुरी भाषा मे लिखे और गाये गए गीतों को लांच किया गया।
नमामि गंगे परियोजना के डीपीओ शैलेश कुमार राय द्वारा लिखे गए इन गीतों को भोजपुरी गीतों के मशहूर गायक मुकेश मोहक ने स्वर दिया है।
जल संरक्षण पर आधारित इन गीतों को बरसात के मौसम में एकत्रित पानी के संचयन और संरक्षण को केंद्र में रखकर गाया गया है जिसे लोग बहुत पसंद करेंगे और इस गीत से प्रेरणा लेकर जल संरक्षण की दिशा में आगे आएंगे।
मुकेश मोहक के गाये इन गीतों में पानी के महत्व और नदियों की विशेषता जैसे कई बातों से ग्रामीण अवगत होंगे और जल संचयन और संरक्षण के लिए स्वयं तो जागरूक होंगे ही साथ साथ आसपास के लोगो को भी जागरूक करेंगे।
जल संरक्षण मुहिम को ग्रामीण स्तर पर बढ़ावा देने के लिए इस गीत को युवा क्लब के सदस्यों व अन्य लोगों के माध्यम से गांव गांव मे प्रसारित कराया जाएगा और आम जनमानस को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जायेगा।
बरसात के पानी को संचय कर उसे खेती में सिंचाई के कार्य मे प्रयोग करने के लिए भी इस गीत में जगह दिया गया है।लोगो को आसानी से समझने के लिए इन गीतों को भोजपुरी भाषा मे गाया गया है।
बता दें कि बक्सर जिले में लगातार गंगा स्वच्छता और सफाई अभियान के साथ साथ जल संचयन और संरक्षण को लेकर कार्य किये जा रहे हैं।
इस कार्य मे जिले के नमामि गंगे और नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े स्वयंसेवक कार्य कर रहे है।
अब चर्चित भोजपुरी गायक मुकेश मोहक के जल संरक्षण पर आधारित गीतों को सुन लोग बक्सर के ग्रामीण इलाकों में जल संचयन और जल संरक्षण के लिए आगे आएंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *