कई अधिकारियों को दिए गए अलग-अलग निर्देश

आरा।भोजपुर जिले में कृषि विभाग द्वारा खरीफ 2021 के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं के लिए बीज वितरण की समीक्षा को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कृषि विभाग के अधिकारियों की एक बैठक मंगलवार को आयोजित की गई।
बैठक में पूरे पादर्शिता के साथ ससमय बीज का वितरण सुनिश्चित करने,वर्षापात का ससमय प्रतिवेदन भेजने का निर्देश जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिया।
बैठक में खरीफ 2021 में विभिन्न फसलों के आच्छादन के संदर्भ में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि खरीफ 2021 में धान-115000 हेक्टेयर,मक्का-7000 हेक्टेयर,अरहर-3400 हेक्टेयर एवं मडुआ-50 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वर्ष 2021 खरीफ में धान अधिप्राप्ति की पूर्व तैयारी हेतु यह सुनिश्चित किया जाय कि धान फसल आच्छादन के एक सप्ताह के अंदर किसान सलाहकारो के माध्यम से सभी किसानों का सर्वेक्षण कराते हुए उसकी सूची तैयार कर पंजी संधारित करा लिया जाय, जो कृषक धान बिक्री हेतु इच्छुक है।
कृषि यांत्रिकरण के तहत विगत दो वर्षो में वितरित कृषि यंत्रो के उपयोग की स्थिति साथ ही जिवीका को उपलब्ध कराये गये कस्टम हायरिंग सेन्टर के संचालन का विस्तृत प्रतिवेदन अगले टास्क फोर्स की बैठक में उपलब्ध कराने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी एवं डी.पी.एम. जिवीका को दिया गया।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लंबित आवेदनो को निष्पादन कराने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया।
उर्वरक की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि खरीफ 2021 में आवश्यकता के अनुरूप उर्वरक की उपलब्धता एवं कृषको को उचित मूल्य पर उर्वरक की बिक्री सुलभ कराया जाय। इसी क्रम में प्रखंडवार पंचायतवार खुदरा उर्वरक विक्रेताओं की सूची पूर्ण व्योरा सहित उपलब्ध कराने तथा विस्कोमान, इफ्को कम्पनी के आउटलेट एवं सभी खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठान पर उर्वरक का मूल्य तालिका फ्लैक्स बैनर अथवा वाॅल पेटिंग के माध्यम प्रदर्शन करने का भी जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया,ताकि कृषको को उर्वरक के मूल्य की सही जानकारी हो सके।
हर खेत को सिंचाई कार्यक्रम के तहत सर्वेक्षण की समीक्षा जल संसाधन विभाग से की गई। कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग द्वारा बताया गया कि सर्वेक्षण का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि हर-हाल में 26 जून 2021 तक सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण किया जाय। साथ ही लधु जल संसाधन विभाग को वर्ष 2020-21 की लंबित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश भी दिया गया। खरीफ 2021 में नहरो से समुचित सिचाई के निमित सभी नहरो का निरीक्षण करने और यदि आवश्यकता हो तो उसे मरम्मत कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता सोन नहर को दिया गया।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार, परियोजना निदेशक (आत्मा) ,वरीय वैज्ञानिक एण्ड हेड कृषि विज्ञान केन्द्र,आरा,जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन विभाग, कार्यपालक अभियंता, लघु जल संसाधन विभाग , अग्रणी बैंक प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक एवं सहायक निदेशक (रसायन) मिट्टी जाँच प्रयोगशाला आरा आदि शामिल थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *