अरवल ब्यूरो

अरवल: एक तरफ केंद्र एवं राज्य सरकार स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ कुर्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का आलम यह है कि प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव से आए हुए मरीजों को एंबुलेंस के अभाव में दर दर ठोकर खाना पड़ता है।  वही इस वक्त जहां लोग कोरोना जैसे वैश्विक महामारी चद्दर एवं सह में दिख रहे हैं ।

दूसरी तरफ कुर्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस ना होना वर्तमान स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवालिया निशान पैदा करता है । विदित हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में सरकार द्वारा कुछ वर्ष पूर्व दो एंबुलेंस का आवंटन किया गया था जिससे प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव से आए हुए मरीजों को किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े एवं उनकी इलाज उचित ढंग से हो सके, परंतु गत वर्ष एक एंबुलेंस खराब हो गया उसके एवज में अब तक न तो कोई एंबुलेंस आया और ना ही  कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई जिस कारण कुर्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को एक ही एंबुलेंस के सहारे निर्भर रहना पड़ रहा था । वही विगत कई महीनों से कुर्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस खराब होने के कारण बनने के लिए गया हुआ था जो अब तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं आ सका जिससे प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव से आए हुए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सूत्रों की मानें तो कुर्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जो एंबुलेंस था वह बनने के लिए कुछ महीने पहले गया हुआ था परंतु विभाग की लापरवाही कहा जाए या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस प्रोवाइड करने वाली संस्था के नजरअंदाज जिसके कारण अब तक पैसे के अभाव में एंबुलेंस बनने के बावजूद भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध नहीं हो सका। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में क्षेत्र के आए हुए मरीजों को एवं गंभीर हालात को देखते हुए जिले के विभिन्न अस्पतालों से एंबुलेंस मंगाया जाता है एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से उन्हें उचित इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जाता है ।

इस बाबत पूछे जाने पर कुर्था प्राथमिक स्वास्थ्य प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि इसके लिए हमने विभाग को कई बार लिखा भी हूं परंतु अब तक इस पर कोई विचार नहीं किया गया जिस कारण कुर्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अब तक एंबुलेंस मुहैया नहीं हो सकी । जब मरीजों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में जाने की जरूरत पड़ती है तो जिले के अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से एंबुलेंस मंगाया जाता है । अब सवाल ये उठता है अब सवाल ये उठता है कि आखिर किस कारणबस कुर्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद में अब तक एंबुलेंस मुहैया नहीं कराया गया जो वर्तमान व्यवस्था सहित स्वास्थ्य विभाग के ऊपर एक सवालिया निशान पैदा करता है।

क्या कहते हैं पदाधिकारी

मैंने एम्बुलेंस के लिए कई बार लेटर विभाग को लिखा हूँ । तत्काल दूसरे जगह की एम्बुलेंस से मरीजों की सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है । हालांकि यह एम्बुलेंस बार बार बिगड़ जाती है तो ठीक कराकर किसी तरह कार्य किया जा रहा है । विभाग की तरफ से अभी रिप्लाई नही आया है हम क्या कर सकते हैं ।

प्रमोद कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी, कुर्था

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *