पत्रकारों के अलावे विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओ ने जताया शोक
अरवल ब्यूरो
कुर्था अरवल : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के हिंदी दैनिक के पत्रकार अजीत कुमार के पिता हीरालाल साव के आकस्मिक निधन पर प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । बताते चलें कि पत्रकार अजीत कुमार के पिता हीरालाल साव कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे । हालांकि बुधवार की देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली । पत्रकार के परिजनों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार पुनपुन नदी के पावन तट पर स्थित पंच तीर्थधाम घाट पर किया गया । निधन की खबर सुनते ही प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई ।
बताते चलें कि पत्रकार अजीत के पिता हीरालाल साव लगभग 65 वर्ष की उम्र में उन्होंने जीवन की अंतिम सांस ली । पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं । शोक व्यक्त करने वालों में हिंदी दैनिक के पत्रकार अमरेश कुमार अमर, महेंद्र कुमार, कुंदन कुमार, नरेंद्र सिंह ,जय प्रकाश सिंह, निशांत मिश्रा, वीरेंद्र चंद्रवंशी ,मृत्युंजय कुमार, संजय सोनार, सुधीर सिंह, अशोक कुमार, सुजीत कुमार सोनी, देवेंद्र कुमार, भुवनेश्वर कुमार, राधाकांत शर्मा, संजय रंजन, रामकुमार, अजीत शर्मा, अंजनी कुमार समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने पत्रकार के पिता के निधन पर गहरा शोक जताया है ।