विजय शंकर 

पटना: बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज ने श्रीमती निर्मला सीतारमण, 9केन्द्रीय वित्त मंत्री, चेयरमैन, सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज एवं प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, बिहार एवं झारखंड से अनुरोध किया है कि आयकर विभाग के पोर्टल में आयी खराबी को देखते हुए विभिन्न आयकर प्रपत्रों एवं विवरणियों को दाखिल करने की नियत तिथी का विस्तार किया जाए ।

 

चैम्बर अध्यक्ष पी0 के0 अग्रवाल ने बताया कि आयकर विभाग की ओर से आयकर दाताओं की सुविधा एवं तत्काल रिफंड की सुविधा देने हेतु दिनांक 7 जून 2021 को आयकर विभाग का नया पोर्टल लॉन्च किया गया था । उसके बाद पोर्टल पर बड़ी तकनीकी खराबी आने पर आयकर विभाग ने नया पोर्टल बनाने वाली कंपनी इनफोसिस के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक रखी और इसके लिए स्टेकहोल्डर से अनुरोध किया कि नये पोर्टल पर अनुभव किए जा रहे समस्याओं/कठिनाइयों से वित्त मंत्रालय, भारत सरकार को अवगत कराएं । इस आलोक में चैम्बर की ओर से भी सुझाव भेजे गए  थे ।

 

श्री अग्रवाल ने बताया कि अभी भी आयकर रिटर्न दाखिल करने वाले पोर्टल पर पूरी सूचना नहीं मिलने एवं पोर्टल ठीक तरह से काम नहीं करने के कारण वैसे आयकर दाता जिन्हें एकाउन्ट ऑडिट की आवश्यकता नहीं हैं एवं नन-कम्पनियॉं जिन्हें आयकर की धारा 139(1) के तहत ऐसेसमेंट ईयर 2021-2022 के आयकर रिटर्न दिनांक 30-09-2021  तक दाखिल करना है तथा टैक्स ऑडिट रिपोर्ट ऐसेसमेंट ईयर 2021-2022 का दिनांक 31-10-2021 तक दाखिल करना है साथ ही चैरिटेबुल एवं धार्मिक संस्था को आयकर की धारा 12A(1)(aa) के तहत प्रपत्र 10A के माध्यम से पंजीकरण हेतु  दिनांक 31-08-2021 तक आवेदन करना है उन्हें काफी असुविधा हो रही है । अतः पोर्टल ठीक से कार्य नहीं करने एवं कोरोना काल को देखते हुए नियत तिथि का विस्तार किया जाना चाहिए ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *