सपना रह गया अधुरा,  BPSC में बाजी मारने वाले अविनाश की कोरोना से हुई मौत

बैसाडीह के रहने वाले विजय शंकर उपाध्याय के होनहार बेटे ई0 अविनाश कुमार की बात 

संजीव सिंह
आरा,:  बुधवार को बीपीएससी की ओर से 65वीं मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें अविनाश ने बाजी मारी. लेकिन वह अपनी सफलता को देखने के लिए आज इस दुनिया मे रहा ही नहीं। आज इतनी बड़ी सफलता देख पाते इससे पहले ही कोरोना ने उनकी सांसों की डोर को तोड़ दिया। रिजल्ट आने से सिर्फ एक सप्ताह पहले 24 जून को अविनाश ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। परिवार के लिए बहुत ही अचंभित करने का दिन रहा की उनके बेटे ने इतनी बड़ी सफलता हासिल की लेकिन ये देखने के लिए उनका बेटा इस दुनियां में रहा ही नहीं।आज इस परिवार के लिए मातम का दिन था जिन्होंने अपने होनहार बेटे ‘अविनाश’ को खो दिया है।

यह खबर भोजपुर जिले के बैसाडीह के रहने वाले विजय शंकर उपाध्याय के होनहार बेटे ई0 अविनाश कुमार ने बीपीएससी 65वीं मेंस में सफलता हासिल की लेकिन दुःख की बात है की सफलता देखने के लिए उनका बेटा अब इस दुनिया में रहा ही नहीं इस खबर के बाद अविनाश का परिवार पूरी तरह से परिवार टूट चुका है,दरअसल बीपीएससी रिजल्ट आने से महज एक सप्ताह पहले कोरोना के काल के गाल ने अविनाश का निगल लिया बचपन से पढ़ाई में मेघावी रहे अविनाश ने भोपाल टी आई टी से इलेक्ट्रॉनिक कम कम्युनिकेशन से बीटेक किया। इंजीनियरिंग के फाइनल परीक्षा में स्टेट में सेकंड टॉपर रहे थे।

अविनाश के मित्र निशि कांत राय बताया कि लगभग सवा महीने से लगातार हमसब उसके ठीक होने की उम्मीद कर रहे थे और हर संम्भव अपने स्तर से प्रयास भी।लेकिन 24 जून की सुबह आई की खबर ने सारे प्रयासों पर एक झटके में पानी फेर दिया। अविनाश की उम्र महज 30 साल थी। पढ़ने लिखने में बचपन से ही मेधावी था और इंजीनियरिंग में अपने कॉलेज का सेकंड टॉपर रहा था। उसे पढ़ाई के समय ही अच्छी नौकरी का ऑफर मिला था लेकिन उसे स्वीकार न कर यूपीएससी की तैयारी करने दिल्ली चला गया था और वहाँ मुखर्जी नगर में रहते हुए ही कोरोना से संक्रमित हो गया था लगभग एक-डेढ़ महीने तक कोरोना से जंग लड़ने के बाद अविनाश ने अपनों को अलविदा कह दिया।
गौरतलब हो कि बुधवार को बीपीएससी ने 65वीं मेंस का रिजल्ट जारी जिसमें इसबार 1142 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की। बिहार लोक सेवा आयोग के सयुंक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार से मिली जानकारी के अनुसार इंटरव्यू में भाग लेने से पहले चयनित कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन जमा करना होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *