बेगूसराय ब्यूरो
बेगूसराय । बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित बैंक बाजार में अपराधियों ने कार सवार एक ठेकेदार को गोली मार दी । उन्हें इलाज के लिए बेगूससराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी है । घायल व्यक्ति की पहचान झमटिया निवासी दीपक कुंवर के रूप में हुई है ।
दीपक की मां ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद वह सोने जा रहा था तभी अचानक किसी दोस्त का फोन आया। दोस्त ने इमरजेंसी की बात कह कार लेकर आने को कहा जिसके बाद वह कार लेकर घर से निकल पड़ा। लेकिन तभी दोस्त ने फोन कर कहा कि काम हो गया वो लौंट जाए , जिसके बाद दीपक अपने घर लौटने लगा । तभी रास्ते में कुछ अपराधियों ने उसे गोली मार दी जिसके बाद गंभीर हालत में उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है । घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल, बछवारा पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है । पुलिस अबतक अपराधियों का सुराग पाने में ही लगी है ।
