भारत पैदल यात्रा का छठा दिन : बेगुसराय में हुआ भव्य स्वागत व रात्रि विश्राम, कल खगड़िया के लिए रवानगी
विजय शंकर
बेगुसराय : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा आज छठे दिन बरौनी से शुरू हुई । बरौनी में रात्रि विश्राम के बाद सुबह यात्रा शुरू हुई जहां भव्य स्वागत किया गया । बरौनी से आगे बढ़ने पर तिलरथ में अमित कुमार, सुशील कुमार, अरविंद सिंह, पंकज कुमार बेगूसराय ने स्वागत किया । बाद में सोनू कुमार, अवधेश कुमार ने बरौनी में स्वागत किया ।

यात्रा जब बेगूसराय स्टेशन रोड पहुंची तब दल का स्वागत वहां जिला स्वयंसेवी महासंघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा और वार्ड नंबर वार्ड पार्षद व मेयर प्रत्याशी प्रकाश कुमार सिन्हा के साथ आलोक कुमार, सुबोध कुमार ,रंजन कुमार सिन्हा आदि ने स्वागत किया ।
इस मौके पर जिला स्वयसेवी महासंघ, बेगुसराय के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि समाजसेवी विजय कुमार ने जो युवाओं और बेरोजगारों के मुद्दे को लेकर पैदल यात्रा शुरू की है, उसका हम पूरा समर्थन करते हैं और भगवान उनकी यात्रा सफल करें । उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा में देशभक्ति की भावना झलकती है और असाधारण प्रयास कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि युवा में समाज बदलने क्षमता होती है और युवा अगर संकल्प ले ले तो निश्चित रूप से बदलाव और विकास दोनों संभव है । उन्होंने कहा कि आज के युवा जो नए आईएएस/आईपीएस चुनकर आते हैं, उनके अंदर जो जज्बा होता है, वह निश्चित रूप से विकास को तेज गति प्रदान करता है, यही बानगी है । उन्होंने कहा कि आज विजय कुमार के स्वागत में न सिर्फ समाजसेवी बल्कि बेगूसराय जिले के खिलाड़ी, आर्मी और रंगकर्मी समेत कई राजनीतिक दल के नेता शामिल थे ।
इस मौके पर समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि उनका उद्देश्य निश्चित रूप से पूरा होगा क्योंकि जिस तरह युवा बढ़-चढ़कर उन्हें समर्थन दे रहे हैं, उससे लगता है कि उनसे ज्यादा उन्हीं युवाओं को इसकी जरूरत है । वे महसूस करते हैं और सभी दिल से समर्थन दे रहे हैं । बेगूसराय में भारत पैदल यात्रियों के दल का स्थानीय होटल विशाल में ठहराव किया गया । जहां से कल फिर सुबह खगड़िया के लिए दल के लोग प्रस्थान करेंगे । इस मौके पर दल के सक्रिय सहयोगी संदीप कुमार उर्फ़ पवन कुमार सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं ।