बेगूसराय ब्यूरो
बेगूसराय । बेगूसराय स्थित गोदरगावां के वैदेही सभागार में मेरे संग्रह यह पृथ्वी का प्रेमकाल [बोधि प्रकाशन, जयपुर] का लोकार्पण वरिष्ठ कवि आलोक धन्वा, प्रलेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व साहित्यकार राजेन्द्र राजन, आलोचक प्रो. चन्द्रभानु सिंह व बिहार प्रलेस के महासचिव डॉ. रवींद्रनाथ राय के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर कवयित्री डॉ. पूनम सिंह, डॉ. सुनीता गुप्ता, सीमा संगसार सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे रचनाकार, लेखक व साहित्यकारों की उपस्थिति रही । लोकार्पण के पश्चात संग्रह के लेखक कवि डॉ. अरविन्द श्रीवास्तव को विप्लवी पुस्तकालय, गोदरगावां व बिहार प्रलेस द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *