सुबोध,
किशनगंज 25 अप्रैल । स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए सूबे में आजादी के अमृत महोत्सव पर जिले के कोचाधामन प्रखंड में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ पुर्व विधायक मास्टर मुजाहिद एवं प्रखंड प्रमुख जियाउल हक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया।
मेला में इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधन भी उपलब्ध कराया गया । इसके अलावा ओ.पी.डी. की सेवाओं के साथ ही फाइलेरिया, दिमागी बुखार, टीबी, मलेरिया, डेंगू, एवं कुष्ठ रोग से सम्बंधित जानकारी, आवश्यक जांच, उपचार और संदर्भन (रेफर) की सुविधाएँ प्रदान की गयी। आरोग्य मेले के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित अन्य कार्यक्रमों के स्टॉल लगाए गए। मेले में बाल विकास सेवा (आईसीडीएस), शिक्षा विभाग , जीविका, विभिन्न विभागों यथा- खेल एवं युवा मामले, आयुष, स्कूली शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क, कला एवं संस्कृति, पंचायती राज संस्थाओं ने भी अपना स्टॉल लगाया। उक्त कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मुनाजिम ,डीपीसी विस्वजीत कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक किशोर कुमार , कोचाधामन सीएचसी के डाक्टर , स्वास्थ्य कर्मी , जीविका कर्मी , महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित हुई।
