बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में कई प्रसिद्ध हस्तियों को बंग भूषण और बंग विभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है। कोलकाता में मौजूद राजकीय नज़रुल मंच में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मशहूर गायक कुमार सानू के अलावा अभिनेता देव, रितुपर्णा सेनगुप्ता को ‘बंगभूषण’ सम्मान दिया गया है। इस सूची में अभिजीत भट्टाचार्य और अनुभवी कलाकार देबशंकर हल्दर भी शामिल हैं।
वहीं कौशिकी चक्रवर्ती और श्रेया घोषाल को बंग भूषण पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में सभी को सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में कई सितारे और जानी-मानी हस्तियां उपस्थित थे।
कुमार शानू ने बॉलीवुड को अनगिनत के हिट गाने दिए हैं। बांग्ला फिल्मों के लिए भी उन्होंने कई सुपरहिट गीत गाए हैं। प्रख्यात गायक ने जज के रूप में कई टीवी शो में भी भाग लिया। उन्हें बंगाली म्यूजिक रियलिटी शो ‘सुपर सिंगर’ में देखा गया था। उसी तरह से मूल रूप से बंगाल की भूमि से संबंध रखने वाले गायक अभिजीत का भारतीय फिल्म उद्योग में योगदान उल्लेखनीय है। उन्होंने कई क्षेत्रीय फिल्मी गानों को भी अपनी आवाज दी है। अभिजीत को ‘सुपर सिंगर’ में भी देखा गया था और हाल ही में राज चक्रवर्ती द्वारा निर्देशित एक और म्यूजिक रियलिटी शो ‘संगीत एर महाजुद्धो’ में भी देखा गया था। अनुभवी कलाकार देबशंकर हलदर बंगाली मनोरंजन उद्योग के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं, जो मंच पर और कैमरे के सामने समान रूप से वाक्पटु हैं।