बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भले ही टि्वटर पर ब्लॉक कर दिया है लेकिन मुख्यमंत्री पर हमला बोलने का कोई भी मौका राज्यपाल नहीं छोड़ना चाहते। इसीलिए उन्होंने अपना खुद का यूट्यूब चैनल खोल लिया है। राजभवन सूत्रों ने बताया है कि 2020 में ही गवर्नर ने इस चैनल को बनाया था लेकिन इसे निष्क्रिय कर दिया गया था। फिलहाल इस पर 329 सब्सक्राइबर्स हैं। राज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि चैनल को फिर से सक्रिय किया जाए। वह वीडियो रिकॉर्ड कर इस पर डालेंगे। राज्यपाल की सभी बैठकें और वीडियो कॉन्फ्रेंस समेत प्रेस कॉन्फ्रेंस आदि सब यूट्यूब चैनल के जरिए किया जाएगा। दरअसल ट्विटर पर वीडियो की समय सीमा सीमित है इसीलिए राज्यपाल ने यूट्यूब चैनल का सहारा लिया है। राजभवन सूत्रों ने बताया है कि पश्चिम बंगाल में संवैधानिक संकट और लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल लगातार इस पर अपना वीडियो डालने वाले हैं। उनका मुख्य मकसद राज्य की जनता से सीधे मुखातिब होना रहेगा। खास बात यह है कि ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री समेत पार्टी के अन्य लोग उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं लेकिन यूट्यूब पर ऐसा कर पाना उनके बस की बात नहीं होगी। राज्यपाल जो भी चाहेंगे वैसा वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालेंगे जो आसानी से राज्य की जनता तक पहुंच सकेगा। माना जा रहा है कि इससे मुख्यमंत्री की परेशानियां और अधिक बढ़ सकती हैं।