बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता,। पश्चिम बंगाल में जब विधानसभा चुनाव अपने आखिरी दौर में है तब भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर 5000 करोड़ रुपये के अनाज भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। रविवार शाम पार्टी के बंगाल प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साक्ष्यों के साथ भ्रष्टाचार के दावे किए हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार अनाज संग्रह के जपिए 5000 करोड़ रुपये गबन कर चुकी है। इसके साथ ही आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के मकान बांग्लादेश में हैं। उनके पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है। बीजेपी की सरकार आने के बाद इनकी जांच करेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि ज्योतिप्रिय मल्लिक ममता सरकार में खाद्य मंत्री हैं और उत्तर 24 परगना जिले के टीएमसी जिलाध्यक्ष हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिनते भी आनाज खरीदे गए या जनवितरण प्रणाली से बांटे गए हैं, उनका इस सरकार के पास कोई रिकार्ड नहीं है।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों से अनाज खरीदने के लिए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की घोषणा की थी और उसका भुगतान चेक के माध्यम से या ऑनलाइन लेनदेन से होता है और इसके लिए केंद्र सरकार ने जनधन खाते खोले हैं, लेकिन बंगाल में पूरी खरीदारी नकद में हुई  है। केंद्र सरकार राज्य के किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि देना चाहती थी, इसकी सूची मांगी गई थी, लेकिन राज्य सकरार ने सूची अभी तक उपलब्ध नहीं करायी है। बंगाल के पास इस तरह की कोई सूची नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने जो आनाज गरीबों को निःशुल्क बांटने के लिए भेजे थे, उन्हें बाजार में बेच दिया गया। इसी कारण इस सरकार को चावल चोर सरकार कहा जाता है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में इसमें 5000 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है। और खाद्य मंत्री खुद ही जिम्मेदार हैंं। मंत्री का बैलेंस शीट देखें। उनकी संपत्ति लाखों से करोड़ों में पहुंच गई है। उन्होंने जब चुनाव लड़ना शुरू किया था हलफनामे के अनुसार उनकी संपत्ति 5 लाख रुपये थी। साल 2011 में बढ़  कर 81 लाख, साल 2016 में एक करोड़ 52 लाख और साल 2021 में 6 करोड़ 29 लाख हो गई है। कई गुणा ज्यादा उनकी संपत्ति बढ़ी है। साल्टलेक में मकान हैं और  बांग्लादेश में भी उनकी प्रोपर्टी है। उनकी बेटी ने नोटबंदी के दौरान  तीन करोड़ 37 लाख रुपये बैक में डिपोजिट किया था और आमदनी का जरिया ट्यूशन बताया था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *