बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कोकीन तस्करी के मामले में संदिग्ध संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किए गए भाजपा नेता राकेश सिंह को एक मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। कोलकाता पुलिस की टीम ने बुधवार को उन्हें अलीपुर कोर्ट में पेश किया जहां बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। न्यायालय का फैसला आने से पहले सिंह के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी और हंगामा किया। हालांकि बाद में कोर्ट ने उन्हें एक मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। राकेश के साथ जितेन्द्र सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्हें भी एक मार्च तक पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि 10 लाख रुपये की कोकीन के साथ पकड़ी गई भाजपा युवा मोर्चा की नेत्री पामेला गोस्वामी ने कथित तौर पर पुलिस पूछताछ में बताया है कि राकेश सिंह उन्हें ड्रग्स देते थे।
गौर हो कि मंगलवार रात को राकेश सिंह को पुलिस ने पूर्व बर्दवान के गलसी से गिरफ्तार किया था जिसके बाद बुधवार को कोर्ट में पेशी हुई हैं।