बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। आसनसोल से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो एक बार फिर कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं। इसके साथ उनकी पत्नी भी संक्रमित हुई हैं। यह जानकारी खुद बाबुल सुप्रियो ने रविवार को दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, “मैं दूसरी बार कोविड की चपेट में आया हूं। मेरी पत्नी भी इस बार संक्रमित हुई हैं। दुख की बात है कि मैं आसनसोल में मतदान नहीं कर पाऊंगा जहां 26 को मतदान होना है। इससे तृणमूल कांग्रेस के लोगों को खुश होने की जरूरत नहीं है। पहले से ही तृणमूल कांग्रेस ने सारे गुंडे और उग्रवादियों को छोड़ रखा है जो हंगामा कर चुनाव में धांधली करने की कोशिश में हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं घर से ही काम करूंगा और चौबिसों घंटे अपने उम्मीदवारों के साथ नैतिक तौर पर मौजूद रहूंगा। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि आसनसोल की सभी नौ सीटों पर हमारी जीत हो।”
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में कोविड-19 महामारी लगातार लोगों को मौत की नींद सुला रही है। यहां तीन उम्मीदवारों की मौत इसकी चपेट में आने की वजह से हो गई है।