बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। देशभर में डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इलेक्ट्रिक स्कूटी पर पीछे बैठकर सचिवालय गईं और उसी स्कूटी को चला कर वापस घर लौटी हैं। इस दौरान उनके गले में पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ोतरी के खिलाफ स्लोगन लिखे हुए पोस्टर भी टंगे हुए थे। अब इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी तंज कैसा है। उन्होंने इशारे-इशारे में कहा है कि ममता बनर्जी विरोध के नाम पर केवल दिखावा कर रही हैं। उनका असली मकसद इसके जरिए राजनीतिक लाभ लेना है। ममता के इस प्रदर्शन को चुनावी स्टंट करार देते हुए अधिर रंजन चौधरी ने कहा कि सीएम को अगर वास्तव में पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर लोगों की परेशानियों का इल्म है तो उन्हें कांग्रेस शासित राज्यों के पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में बड़े पैमाने पर कमी करनी चाहिए। चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार ने पेट्रोल की कीमत पर लगने वाले राज्य सरकार के कर को कम कर प्रति लीटर 12 रुपये की कमी की है। वहीं ममता बनर्जी की सरकार ने महज एक रुपये की कमी कर अपनी वास्तविक मंशा दिखा दी है। अगर ममता को सच में लोगों की चिंता है तो उन्हें पेट्रोलियम उत्पादों पर लिया जाने वाला राज्य सरकार का कर (सेस) पूरी तरह से छोड़ देना चाहिए।