बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोयलांचल क्षेत्रों से अवैध तरीके से कोयले की खनन और तस्करी के हजारों करोड़ रुपये के अवैध कारोबार के सरगना अनूप माझी उर्फ लाला आखिरकार केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश हुआ है। जांच एजेंसी ने उसे सोमवार को नोटिस देकर मंगलवार को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था। उसी के मुताबिक वह सुबह के समय जांच एजेंसी के निजाम पैलेस स्थित दफ्तर में पहुंचा है। जांच अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। इसके पहले आसनसोल, रानीगंज और कोलकाता स्थित मांझी के दफ्तर और ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। वह फरार चल रहा था जिसके बाद केंद्रीय एजेंसियों ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। इसके अलावा जांच एजेंसियों को चकमा देकर वह लगातार छिपता फिर रहा था जिसकी वजह से उसकी संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी।
सीबीआइ के एंटी करप्शन ब्रांच ने मंगलवार को लाला को हाजिर होने के लिए कहा था।
हालांकि इसके पहले भी कई बार सीबीआइ ने लाला को नोटिस दिया था लेकिन वह चार महीनों से हाजिर नहीं हो रहा था। बताते चलें कि सीबीआइ ने लाला के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया है। एजेंसी सूत्रों ने बताया है कि अगर वह पूछताछ में सहयोग नहीं करेगा तो बहुत हद तक संभव हो कि उसकी गिरफ्तारी भी की जाए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया