बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा का चुनाव संपन्न होते ही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने कोयला तस्करी के मामले में पूछताछ के लिए राज्य कानून व्यवस्था के पूर्व एडीजी ज्ञानवंत सिंह को नोटिस भेजा है। उन्हें मंगलवार को जांच एजेंसी के दफ्तर में हाजिर होने को कहा गया है। सिंह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बेहद करीबी माने जाते हैं और समय-समय पर ममता बनर्जी के परिवार की कानूनी दायरा तोड़कर मदद करने के लिए आलोचना के भी शिकार होते रहे हैं। दो साल पहले जब मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा को कथित तौर पर दो किलो सोने के साथ हवाई अड्डे पर पकड़ा गया था। तब ज्ञानवंत सिंह बिधाननगर के पुलिस कमिश्नर थे और उन्होंने पूरी पुलिस फोर्स को एयरपोर्ट पर भेज दिया था ताकि रुजिरा की गिरफ्तारी न हो सके। उसके बाद ममता बनर्जी ने उन्हें राज्य के कानून व्यवस्था का एडीजी बना दिया था लेकिन चुनाव के समय आयोग ने उन्हें हटाकर उनकी जगह जगमोहन को प्रभार दिया है। फिलहाल सिंह राज्य में डायरेक्टर ऑफ सिक्योरिटी के पद पर तैनात हैं। राज्य पुलिस महानिदेशक को सीबीआई ने चिट्ठी भेजी है जिसमें चार मई को ज्ञानवंत को निजाम पैलेस स्थित दफ्तर में भेजने को कहा गया है। सीबीआई सूत्रों ने बताया है कि कोयला तस्करी के मामले में ज्ञानवंत सिंह की भूमिका बहुत बड़ी थी और पूरे राज्य में बेरोकटोक कोयले की तस्करी तथा गायों से भरे हुए ट्रक को ले जाने में वह पूरे प्रशासन को मैनेज करते थे। यह भी आरोप है कि तस्करों से उन्होंने मोटी रकम ली है। इसी संबंध में ज्ञानवंत सिंह से पूछताछ होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *