बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के टेंगरा में स्थित एक प्लास्टिक कारखाने में शनिवार को आग लग गई है। जहां यह कारखाना स्थित है वह काफी संकरा क्षेत्र है और अग्निशमन गाड़ियों को पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसीलिए आग को काबू करने में काफी देर हुई है। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद इसे काबू कर लिया गया है। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। किस वजह से आग लगी है, यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। कारखाने के आसपास रहने वाले लोगों ने दावा किया है कि इसमें आग लगाई गई है। खास बात यह है कि आसपास काफी छोटी बड़ी इमारतें हैं जिनमें आग फैलने का खतरा था लेकिन अग्निशमन कर्मियों की तत्परता से इस पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच होगी और यह भी जांच होगी कि कारखाने में अग्निशमन व्यवस्था दुरुस्त थी या नहीं। घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है।