आज रैलियों में दिखेंगे अमित शाह , योगी , राजनाथ व मिथुन

बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सरकार गठन का लक्ष्य लेकर चल रही भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत बंगाल में झोंक दी है। आज यानी गुरुवार को राज्य में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर आ रहे हैं। सुबह 11:30 बजे पुरुलिया जिले के बाघमुंडी क्रिकेट मैदान में उनकी जनसभा होनी है। उसके बाद अपराह्न 1:10 बजे झाड़ग्राम में उनकी सभा होगी। 2:45 बजे शांतिपुर में जनसभा करने वाले हैं जबकि 4:45 बजे बांकुड़ा के विष्णुपुर में उनकी जनसभा होगी। शाम 6:30 बजे बांकुड़ा के विष्णुपुर में वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैंक्वेट हॉल में महत्वपूर्ण बैठक करेंगे जिसके बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
उसी तरह से हिंदुत्व के फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जन सभा दक्षिण 24 परगना के सागर विधानसभा क्षेत्र में होनी है। सुबह 11:10 बजे उनकी जनसभा शुरू होगी। उसके बाद अपराह्न 1:40 बजे चंद्रकोना और 3:20 बजे उस नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में भी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं जहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं। वह शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में जनसभा करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उनकी सभा जयनगर, चंडीतला, तालडंगा में होगी। इसी तरह से पूर्व क्रिकेटर और भाजपा के पूर्व सांसद गौतम गंभीर भी आज पश्चिम बंगाल में तीन जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं। उनकी पहली सभा मेदनीपुर में, दूसरी सोनामुखी में और तीसरी हुगली जिले के चिंसुरा में होने वाली है।
साथ ही पश्चिम बंगाल की अस्मिता से जुड़े बड़े चेहरे माने जाने वाले मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी आज से भाजपा के लिए चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। वह छातना विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे जो सुबह 9:00 बजे ही शुरू हो जाएगी। इसके बाद 10:30 बजे सालतोड़ा में उनका रोड शो है और अपराह्न 2:15 बजे झाड़ग्राम में भी रोड शो करेंगे। शाम 4:10 बजे रायपुर विधानसभा क्षेत्र में भी उनका रोड शो होना है जिसमें भारी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *