बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में लगातार बढ़ रही गर्मी और लू की संभावना के बीच सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा बुधवार को कर दी है। राज्य सचिवालय में मीडिया से मुखातिब बनर्जी ने कहा कि दो मई से राज्य भर के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां होंगी। उन्होंने निजी स्कूलों से भी उसी दिन से छुट्टी देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि 20 जून तक गर्मी की छुट्टियां रहनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में तापमान 40 डिग्री के करीब रह रहा है। इसके अलावा लगातार लू चलने की वजह से राज्य भर में परेशानियां बढ़ गई हैं। एक जूट मिल मजदूर और एक उच्च माध्यमिक की छात्रा की मौत भी गर्मी की वजह से हो चुकी हैं। इसके बाद ही शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने स्पष्ट कर दिया था कि इस बार गर्मी की छुट्टियां थोड़ी जल्दी दी जा सकती हैं।