बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता, । पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होकर जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सूबे की ममता बनर्जी सरकार पर चुन-चुन कर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि 10 सालों के ममता शासन की पहचान केवल हिंसा रही है और इस बार राज्य की लोकतंत्र प्रेमी जनता ने कमल खिलाने का मन बना लिया है। यहां भारतीय जनता पार्टी हर हाल में बहुमत हासिल करेगी। राज्य की सत्ता पर तृणमूल कांग्रेस की वापसी की संभावनाओं को खारिज करते हुए स्मृति ने कहा कि ममता बनर्जी के शासनकाल को हिंसा द्वारा परिभाषित किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे बंगाल की लोकतांत्रिक आवाजों ने फैसला किया है कि वे सुनिश्चित करेंगे कि इस बार तृणमूल कांग्रेस विधानसभा का चुनाव हार जाए।
भाजपा की परिवर्तन यात्रा और जनसभा में भारी भीड़ के लिए राज्य की जनता का आभार जताते हुए ईरानी ने कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि बंगाल के लोग बड़ी संख्या में भाजपा की जनसभाओं में आ रहे हैं ताकि हमारी विचारधारा और ममता को सत्ता च्युत करने के अभियान का समर्थन कर सकें। उन्होंने कहा कि भाजपा की रैलियों और सभाओं में भारी भीड़ इस बात के संकेत है कि पश्चिम बंगाल में इस बार कमल का खिलना तय है।

उल्लेखनीय है कि 294 सीटों वाले पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी 200 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में जीत दर्ज करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है। इसके लिए पांच खंडों में राज्य भर में परिवर्तन यात्रा चल रही है जिसमें नियमित तौर पर पार्टी का कोई ना कोई केंद्रीय और शीर्ष नेता शामिल हो रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *