बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 17 अप्रैल को होने वाले पांचवें चरण के मतदान के लिए मंगलवार को प्रचार करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। पूर्व बर्दवान जिले के कालना में एक रोड शो के दौरान मीडिया से मुखातिब नड्डा ने चुनाव आयोग के खिलाफ ममता बनर्जी के धरने को लेकर कहा कि उनकी हालत एक हारे हुए खिलाड़ी जैसी हो गई है। उन्होंने दोहराया कि बंगाल में 200 से अधिक सीटें जीतकर भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है और ममता बनर्जी को इसका अहसास हो गया है। नड्डा ने तृणमूल कांग्रेस के नारे ‘खेला होबे’ पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हालत एक ‘हारे हुए खिलाड़ी’ जैसी है। ममता भाजपा और निर्वाचन आयोग की ओर उंगली उठा रहीं, उन पर आरोप लगा रही हैं लेकिन वो यह भूल गई है कि क्या उन्होंने राज्य के लोगों के लिए कुछ ऐसा किया है जिसका कि वह श्रेय ले सकें।
नड्डा ने कहा कि ममता की हालत खेल में हारे हुए खिलाड़ी जैसी है। उन्होंने सालों तक राज्य की जनता के साथ केवल अन्याय किया लेकिन भाजपा अगर सत्ता में आती है तो यहां विकास लाएगी, महिलाओं पर अत्याचार रोकेगी और युवाओं के लिए रोजगार का सृजन करेगी। नड्डा ने कहा कि तृणमूल राज्य में कानून-व्यवस्था कायम करने में भी विफल रही है। नड्डा ने कहा कि ममता बनर्जी की जबरन वसूली, तुष्टिकरण की राजनीति, उनका तानाशाही भरा बर्ताव और उनकी पार्टी द्वारा चलाए गए रिश्वत के चलन ने राज्य को बरबाद कर दिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *