बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। चुनावी समर से गुजर रहे पश्चिम बंगाल में सरकार गठन के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। दूसरे चरण के मतदान का शोर थम गया है और एक अप्रैल को वोटिंग की तैयारियां पूरी है। उसके पहले तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार भी जोरों पर है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज बंगाल में हैं। दोनों अलग-अलग जगहों पर जनसभा करने वाले हैं। स्मृति ईरानी की चार जनसभाएं होनी हैं। उनकी पहली जनसभा हावड़ा के हिंदी भाषी क्षेत्र में प्रस्तावित की गई है। उसके अलावा दक्षिण 24 परगना और हुगली में भी वह सभा को संबोधित करेंगी। इसी तरह से जेपी नड्डा भी हुगली में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा बेलूर मठ का दर्शन करेंगे और हावड़ा के शिवपुर में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सांगठनिक बैठक करने वाले हैं। इधर ममता बनर्जी भी भाजपा नेताओं के जवाब में तीसरे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में जनसभा करेंगी।