बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोविड-19 महामारी पूरे देश की तुलना में सबसे अधिक घातक रफ्तार से बढ़ रही है। यहां रविवार से सोमवार के बीच कुल 42118 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं जिनमें से 8426 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बुलेटिन के मुताबिक बंगाल में संक्रमण का दर 20 फ़ीसदी है जो पूरे देश की तुलना में सबसे अधिक है। हालांकि यहां मरीजों की संख्या इसलिए कम दिख रही है क्योंकि सैंपल टेस्टिंग कम हो रही है। 24 घंटे में कुल पॉजिटिव हुए लोगों की संख्या मिलाकर अब तक राज्य भर में कुल 668353 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। 24 घंटे के दौरान कुल 4608 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं जिसकी वजह से घर लौटने वालों की कुल संख्या बढ़कर 604329 हो गई है। चिंता वाली बात यह है कि रविवार से सोमवार के बीच कुल 38 लोगों की मौत हुई है जिसकी वजह से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10606 पर पहुंच गई है। एक दिन में एक्टिव मरीजों की संख्या में 3780 की बढ़ोतरी हुई है और राज्य भर में विभिन्न अस्पतालों में चिकित्साधिन मरीजों की संख्या बढ़कर 53 हजार 418 हो गई है।
समझने वाली बात यह है कि मार्च महीने में एक्टिव मरीजों की संख्या महज तीन हजार थी और अप्रैल महीने में केवल 20 दिनों के अंदर कम से कम सैंपल टेस्ट के बावजूद 50 हजार एक्टिव मरीजों की बढ़ोतरी हुई है जो सबसे अधिक चिंता की बात है।