बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में गत शनिवार को संपन्न हुए चौथे चरण के मतदान वाले दिन सेंट्रल फोर्स और अपराधिक तत्वों के टकराव में चार लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद 17 अप्रैल को होने वाले पांचवें चरण के मतदान वाले दिन सुरक्षा व्यवस्था और भी दुरुस्त की गई है। चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पांचवें चरण के मतदान वाले दिन कम से कम एक लाख जवानों की तैनाती की जाएगी।
बंगाल विस चुनाव के पांचवें चरण में केंद्रीय बल के एक लाख से अधिक जवानों की होगी तैनाती
पांचवें चरण में उत्तर 24 परगना, नदिया, पूर्व बर्दवान, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग एवं दार्जिलिंग जिलों की 45 सीटों के लिए आगामी शनिवार को वोट पड़ेंगे।
चुनाव आयोग सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय बल के कुल 1.07 लाख के जवानों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा राज्य पुलिस के 21,000 कर्मी भी मुस्तैद रहेंगे। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 1071 में से 860 कंपनियां 17 अप्रैल को चुनावी ड्यूटी पर रहेंगी। इनमें से 821 कंपनियां मतदान केंद्रों के अंदर रहेंगी। बाकी ‘स्ट्राइक फोर्स के तौर पर काम करेंगी और सेक्टर ड्यूटी पर रहेंगी।
संवेदनशील बूथों की सूची तैयार करने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि चौथे चरण के मतदान वाले दिन अपराधिक तत्वों ने कई लोगों को मतदान केंद्रों तक जाने से रोका था जिन्हें रोकने पहुंची सेंट्रल फोर्स की टीम पर हमले हुए थे और हथियार छीनने की कोशिश की गई थी। इस दौरान फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद पांचवें चरण के मतदान वाले दिन और अधिक अराजकता की आशंका है। इसलिए चुनाव आयोग ने पुख्ता तैयारियां की है।