नंदीग्राम में ममता अमित शाह का रोड शो, भारी भीड़ के बीच जय श्री राम की गूंज 

बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम विधानसभा सीट पर लड़ाई दिलचस्प हो गई है। यहां से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि शुभेंदु अधिकारी उन्हें प्रचंड बहुमत से हराएंगे। प्रचार के आखिरी दिन क्षेत्र में केंद्रीय अमित शाहने रोड शो किया है। यहां से उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में निकाले गए इस रोड शो में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी हारेंगी और शुभेंदु अधिकारी प्रचंड मार्जिन से जीतेंगे। जहां तक ममता बनर्जी के घायल होने की बात है, वह लंबे समय से कह रहे हैं कि ममता बनर्जी को अपना मेडिकल बुलेटिन जारी करना चाहिए।

अमित शाह ने कहा कि बंगाल में कमल खिलेगा। हिंसा, भ्रष्टाचार, घुसपैठ, सीएए और बंगाल के सार्वजनिक विकास पर फोकस करना चाहते हैं। ममता बनर्जी के शासन में बंगाल का विकास नहीं हुआ है। कटमनी और भ्रष्टाचार का बोलबोला है। दूसरी ओर ममता बनर्जी ने भी व्हीलचेयर पर बैठकर रोड शो किया, जिसमें अपेक्षाकृत कम संख्या में लोग थे।

नंदीग्राम की चुनावी जंग तेज

पश्चिम बंगाल की सबसे दिलचस्प सीट नंदीग्राम की चुनावी जंग तेज हो गई है। प्रचार के आखिरी दिन क्षेत्र में केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने रोड शो किया है। यहां से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में निकाले गए इस रोड शो में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। दूसरी ओर ममता बनर्जी ने भी व्हीलचेयर पर बैठकर रोड शो किया जिसमें अपेक्षाकृत कम संख्या में लोग थे। भारतीय जनता पार्टी के रोड शो में बैनर पोस्टर लगे थे जिसमें बंगाल में इस बार परिवर्तन का दावा किया गया है। इधर सोनाचूरा में रोड शो की समाप्ति के बाद जनसभा करते हुए ममता बनर्जी ने दावा किया कि दूसरे राज्यों की पुलिस नंदीग्राम में आकर लोगों को धमका रही है।

उन्होंने यह भी दावा किया कि ईवीएम से छेड़छाड़ हो रहा है अगर ईवीएम खराब रहे तो लोग घबराएं नहीं इंतजार करें और वोट देकर ही घर लौटें। ममता ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद बंगाल पुलिस सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी उसके बाद जितने भी अपराधी हैं उन्हें देखेंगे। उधर नंदीग्राम में शुभेंदु के समर्थन में मिथुन चक्रवर्ती ने भी रोड शो किया है जिसमें लोगों का जनसैलाब उमड़ा हुआ है। कुल मिलाकर कहें तो नंदीग्राम में प्रचार के आखिरी दिन नेताओं का जमघट लग गया है और दोनों ही पार्टियों के नेता शक्ति प्रदर्शन में पूरी ताकत झोंक चुके हैं।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *