बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के चुनावी समर की सबसे दिलचस्प सीट रही नंदीग्राम में एक बार फिर ममता बनर्जी लोगों के गुस्से का शिकार हुई हैं। एक अप्रैल को दूसरे चरण में यहां मतदान होना है। इसके पहले आज शाम यहां प्रचार का शोर थम जाएगा। ममता बनर्जी पिछले तीन दिनों से नंदीग्राम में ही डेरा डाली हुई हैं और लगातार प्रचार प्रसार कर रही हैं। मंगलवार को जब वह रेयापाड़ा से नंदीग्राम की ओर जा रही थीं तो रास्ते में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया था। इन लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए जिसे लेकर ममता बेहद रुष्ट नजर आईं। हालांकि उन्होंने कुछ बोला नहीं। इसके बाद जब सीएम की गाड़ी आगे बढ़ी तो रहमत बाजार इलाके में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी की गाड़ी को घेर लिया था और जय श्रीराम के नारे लगाए। रेवापाड़ा से 10 से 12 किलोमीटर दूरी पर यह घटना घटी है। तृणमूल कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। हालांकि कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है जिसे लेकर आयोग ने भी बहुत अधिक ध्यान नहीं दिया है। नंदीग्राम में आज शाम 5:00 बजे प्रचार खत्म हो जाएगा। उसके पहले ममता बनर्जी भांगबेड़ा में रोड शो करने वाली है और सोनाचूड़ा, बांगुलीचौक और टेंगुआ में जनसभा करने वाली हैं।